![हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने तलाक लिया हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने तलाक लिया](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/05/pamela.jpg)
![pamela anderson divorces rick saloman again](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/05/pam.jpg)
लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री पामेला एंडरसन और उनके व्यवसायी पति रिक सोलोमन का तलाक हो गया है। दोनों ने फरवरी में अदालत में तलाक की अर्जी लगाई थी।
वे जोर देते हैं कि दोनों एक-दूसरे का अच्छा चाहते हैं और उनकी वजह से उनके परिवारों ने जो शर्मिंदगी या तकलीफ उठाई उसके लिए माफी भी मांगी। दोनों 2007 में परिणय सूत्र में बंधे थे।
पामेला और रिक ने एक साझा बयान में कहा कि चर्चित तलाक दुरूह व कष्टकारी हो सकते हैं। हम हमारी वजह से हमारे परिवारों को पहुंची किसी भी तरह की ठेस व शर्मिंदगी के लिए क्षमा चाहते हैं। हम एक सौहाद्र्रपूर्ण समझौते पर पहुंच गए हैं और आगे बढ़ रहे हैं।
पामेला (47) को पूर्व पति टॉमी ली से बेटे ब्रैंडन (18) और डायलन (17) हैं। पामेला ने पिछले महीने पति सोलोमन पर उन्हें बार-बार प्रताडि़त व अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि इस वजह से वह भावनात्मक रूप से अवसाद में चली गई हैं।