नई दिल्ली। विश्व की पूर्व नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी ने दूसरी बार पैन पैसिफिक ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।
वोज्नियाकी ने जापान की नाओमी ओसाका को 7-5, 6-3 से हराकर इस वर्ष का अपना पहला खिताब जीता। उन्होंने एक घंटे 46 मिनट में इस मुकाबले को जीता।
वोज्नियाकी ने छह वर्ष पहले ही इस खिताब को जीता था। 26 वर्षीय वोज्नियाकी की करियर का यह 24वां खिताब है।
वह इस वर्ष यूएस ओपन के सेमीफाइनल तक भी पहुंची थी। वोज्नियाकी के साथ हुए खिताबी मुकाबले के दौरान ओसाका को मेडिकल ट्रीटमेंट भी दिया गया।