Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Panama judge asks Interpol to help catch ex president
Home World Europe/America पनामा के पूर्व राष्ट्रपति को पकडऩे के लिए मांगी इंटरपोल से मदद

पनामा के पूर्व राष्ट्रपति को पकडऩे के लिए मांगी इंटरपोल से मदद

0
पनामा के पूर्व राष्ट्रपति को पकडऩे के लिए मांगी इंटरपोल से मदद
Panama judge asks Interpol to help catch ex president
Panama judge asks Interpol to help catch ex president
Panama judge asks Interpol to help catch ex president

पनामा सिटी। पनामा की एक अदालत ने जासूसी एवं भ्रष्टाचार के आरोपों के मामले में देश के पूर्व राष्ट्रपति रिकॉर्डो मार्टिनेली की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल से मदद मांगी है।

पनामा के पुलिस प्रमुख उमर पिंजोन ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय पुलिस को अदालत से आदेश मिला और इस संबंधी आग्रह तत्काल इंटरपोल कार्यालय तक पहुंचा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इंटरपोल ने अंतरराष्ट्रीय पुलिस नियमों के अनुसार तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है।

पनामा के स्थानीय मीडिया के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति मार्टिनेली मियामी में है। इससे पहले पनामा के विदेश मंत्रालय ने 9 जून को कहा था कि वह चाहता है कि अमरीका पूर्व राष्ट्रपति को प्रत्यर्पित करे।

मार्टिनेली पर वर्ष 2009 से वर्ष 2014 तक अपने राष्ट्रपति काल में भ्रष्टाचार करने और विरोधियों एवं पत्रकारों के फोन एवं ई-मेल टेप करने का आरोप है।