इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी(पीपीपी) ने पनामा पेपर लीक मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिजनों का नाम सामने आने पर उनके खिलाफ नेशनल एकांउटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) में केस दायर करने का फैसला किया है।
मीडिया में आई रिपोर्टों के अनुसार पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के विधि प्रकोष्ठ ने पनामा पेपर लीक मामले से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए हैं तथा ईद के बाद एनएबी के समक्ष मामला दायर कर दिया जाएगा। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने इसकी जिम्मेदारी पार्टी नेता एवं पंजाब प्रांत के गवर्नर ललित खोसा को सौंपी है।
पनामा पेपर लीक मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिजनों का नाम उजागर होने के बाद से पाकिस्तान में राजनीति गर्मा गई है।
इस मामले में पीपीपी गत 27 जून को पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के समक्ष नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य ठहराए जाने की मांग को लेकर याचिका प्रस्तुत कर चुकी है।
इसके अलावा पीपीपी ने पाकिस्तान चुनाव आयोग के समक्ष शरीफ सहित पंजाब प्रांत के पूर्व गवर्नर कैप्टन मुहम्मद सफदर, मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ, वित्त मंत्री इशाक डार और राष्ट्रीय संसद के सदस्य हमजा शाहबाज के खिलाफ भी अपनी संपत्तियां छुपाने संबंधी याचिका प्रस्तुत की है।