नई दिल्ली। पनामा लीक्स मामले में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवार का नाम आने पर जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर ने कहा है कि इससे पाकिस्तानी अवाम को सत्ताधारी पार्टी के गैर वित्तीय लेन-देन के बारे में पता चल गया है।
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखपत्र पत्रिका अल कलाम में मजबूत शीर्षक से छपे एक कॉलम रंग-ए-नूर में जैश सरगना मसूद ने लिखा है कि पनामा लीक्स में नाम आने के बाद देश की सत्ताधारी पार्टी का चेहरा अवाम के सामने आ गया है।
सभी को मालूम चल गया है कि नवाज शरीफ का परिवार किस तरह से अवैध वित्तीय लेन-देन की गड़बड़ी में शामिल रहा है। ऐसा कर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को अवाम के गुस्सा का भी सामना करना पड़ रहा है।
गलत कानून के नाम पर सरकार द्वारा पाकिस्तानी लोगों की हत्या व गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए जैश सरगना ने कहा कि पनामा लीक्स में पाकिस्तानी पीएम का नाम आने के बाद सच्चाई पूरी तरह से उजागर हो गई है। अब यह देखना है कि उनके खिलाफ भविष्य में क्या कार्रवाई की जाती है।
जानकारी हो कि पनामा लीक्स में नाम आने के बाद लाहौर हाईकोर्ट ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अयोग्य करने संबंधित एक याचिका को स्वीकार कर लिया है।
याचिका में कहा गया है कि कथित धन शोधन और अपनी संपत्ति को जनता से जानबूझकर छिपाने के मामले में नवाज शरीफ को अयोग्य घोषित किया जाए।