ज्यूरिख। स्विटजरलैंड पुलिस ने नियोन स्थति यूरोपियन फुटबाल एसोसिएशन (यूईएफए) के मुख्यालय पर छापा मारा। पुलिस ने यह छापा फुटबॉल की वैश्विक संस्था अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) के नए अध्यक्ष गियानी इनफेंटीनो का नाम पनामा पेपर्स लीक मामले में सामने आने के बाद मारा।
जानकारी के अनुसार पनामा के मोज्जाक फोंसेका के लीक हुए दस्तावेजों के अनुसार इनफेंटीनो ने रिश्वत लेने के मामले में अभियुक्त ह्यूगो और मारियानो नाम के दो कारोबारियों के साथ एक अनुबंध पर दस्तखत किए थे और कारोबारियों ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल के लिए उनसे अधिकार खरीदे थे।
वर्ष 2006 में इस अनुबंध के समय इनफेंटीनो यूईएफए के निदेशक थे। यूईएफए ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की कि पुलिस ने कल मुख्यालय पर छापा मारा और अनुबंध के दस्तावेज मांगे।
उल्लेखनीय है कि इनफेंटीनो ने दस्तावेजों के लीक होने के बाद अपना नाम उछलने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। उन्होंने कहा था कि मामले में उनका नाम उछाला जाना बेहद निराशाजनक है।
इस मामले में मेरा नाम जबरदस्ती घसीटा जा रहा है जबकि यूईएफए ने इन अनुबंधों के बारे में पहले ही विस्तृति रूप से जानकारी दे दी थी। मैं अपने ऊपर या संघ के ऊपर लगाये जा रहे आरोपों से सहमत नहीं हूं।