लखनऊ। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं बनाने वाली कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने रिमोट के रूप में उपयोग किए जाने वाला नया स्मार्टफोन पी 55 नोवो पेश किया जिसकी कीमत 9290 रुपए है।
कंपनी ने बताया कि एंड्रॉयड किटकैट ऑपरेसिंटग सिस्टम (ओएस) और ओक्टाकोर 1.4 गीगाहटर्ज प्रोसेसर पर आधारित इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल (एमपी) का रियर और पांच एमपी का फ्रंट कैमरा है जो सेल्फी के दीवानों के लिए उपयुक्त है।
इसके साथ ही में इसमें 5.3 इंच का स्क्रीन है और यह आईआर सेंसिंग कैबिलिटी से युक्त से है जिससे यह स्मार्ट रिमोट के रूप में भी काम करता है। यह आईआर आधारित टेलीविजन, सेट अप बॉक्स, एयरकंडिशनर और इसी तरह के उपकरणों के लिए रिमोट का काम करता है।
कंपनी ने बताया कि इसमें 2500 एमएएच की बैटरी है और इसका रैम एक गीगाबाइट (जीबी) तथा आंतरिक मेमोरी आठ जीबी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन जुलाई के दूसरे सप्ताह में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।