नई दिल्ली। ग्रामीण उपभोक्ताओं विशेषकर युवाओ में स्मार्टफोन के प्रति बढ़ती चाहत को भुनाने की दिशा में कदम बढाते हुये इलेक्ट्रॉनिक उपभोक्ता वस्तुएं बनाने वाली कंपनी पैनासोनिक ने सस्ता डुअल सिम थ्रीजी स्मार्टफोन लव टी 10 सोमवार को पेश किया जिसकी कीमत 3690 रुपए है।
कंपनी ने यहां बताया कि 21 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन का स्क्रीन 3.5इंच है और इसमें चार जीबी की इंटरनल मेमोरी तथा दो एम पी का रियर कैमरा है।
एंड्रॉयड किटकैट 4.4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम और एक गीगाहट््र्ज डुअल कोर प्रोसेसर आधारित इस स्मार्टफोन में 1400 एमएएच की बैटरी है। यह स्मार्टफोन इस महीने के अंतिम सप्ताह में बाजार में उपलब्ध होगा।
यह स्मार्टफोन जिन क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट करता है उनमें हिंदी, गुजराती, पंजाबी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड, उडिया, बंगाली, असमी, मराठी, नेपाली, बोडो, डोगरी, कोकनी, ऊर्दू , मैथिली, मणिपुरी, संस्कृत, सिंधी और संथाली शामिल है।