Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पैनासोनिक पी55 मैक्स : शक्तिशाली बैटरी, लेकिन सुधार की जरूरत - Sabguru News
Home Breaking पैनासोनिक पी55 मैक्स : शक्तिशाली बैटरी, लेकिन सुधार की जरूरत

पैनासोनिक पी55 मैक्स : शक्तिशाली बैटरी, लेकिन सुधार की जरूरत

0
पैनासोनिक पी55 मैक्स : शक्तिशाली बैटरी, लेकिन सुधार की जरूरत
Panasonic P55 Max : Powerful battery, needs few tweaks
Panasonic P55 Max : Powerful battery, needs few tweaks
Panasonic P55 Max : Powerful battery, needs few tweaks

नई दिल्ली। ऐसे बाजार में जहां चीनी कंपनियां धूम मचा रही हो, जापानी स्मार्टफोन कंपनियों के लिए टिके रहने में थोड़ी मुश्किल होती है, खासकर 10,000 रुपए से कम वाली श्रेणी में, लेकिन बावजूद इसके पैनासोनिक इंडिया ने सोमवार को पी 55 मैक्स उतारा, जो शक्तिशाली बैटरी से लैस है और इसकी कीमत 8,499 रुपए है।

इस डिवाइस का स्क्रीन 5.5 इंच का है, जो 2.5 डी कव्र्ड ग्लास के साथ एचडी डिस्प्ले हैं। इस डिवाइस का लुक बढ़िया है। इसमें क्वैड एलइडी फ्लैश के साथ13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा दिया गया है जो कम रोशनी में बेहतरीन नतीजे देता है।

Xiaomi का 5300mAh बैटरी वाला Mi Max Max 2 स्मार्टफोन लॉन्च
लेनोवो का एंड्रायड 7.0 नूगा अपडेट वर्जन लॉन्च
Kodak का कैमरा-केंद्रित स्मार्टफोन Ektra कीमत 19,990 रुपए

यह स्मार्टफोन 1.25 गीगाहट्र्ज क्वैडकोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 3 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह नवीनतम एंड्रायड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

अगर इस डिवाइस पर आप एक बार में कुछ ही एप खोलते हैं तो यह बढ़िया तरीके से काम करता है, लेकिन बहुत ज्यादा जोर पड़ने पर यह थोड़ा धीमा हो जाता है।

इस डिवाइस की सबसे बड़ी ताकत इसकी 5,000 एमएएच की बैटरी है तो सामान्य इस्तेमाल करने पर एक दिन से ज्यादा चलती है।

वहीं, इस स्मार्टफोन की खामियों में इसकी मोटाई है जो भारी प्रतीत होती है। इसकी बैटरी रिमूवेवल नहीं है। साथ ही इसमें कोई फिंगरप्रिंट सेंसर भी नहीं है।

इसका अगला कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जिससे तस्वीरें उतनी अच्छी नहीं आती। हालांकि इसके साथ बिल्ट इन फ्लैश हैं, जिससे तस्वीरें थोड़ी साफ हो जाती है।

इस कीमत में हमें इस स्मार्टफोन से कहीं ज्यादा उम्मीद थी, जैसा कि निकटतम प्रतिस्पर्धी श्याओमी रेडमी 4 और लेनोवो के6 पॉवर दे रही है। फिर भी आप शक्तिशाली बैटरी और आर्कषक कीमत को देखते हुए इसे खरीद सकते हैं।