टोक्यो। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली जापान की कंपनी पैनासोनिक इस महीने चीन की राजधानी बीजिंग में मोबाइल फोन और डिजिटल कैमरे के लिए लिथियम आयन बैट्री बनाने वाले संयंत्र को बंद करने की घोषणा की है।
जिससे 1300 कर्मचारियों की छंटनी होगी। कंपनी की प्रवक्ता यायोयी वातानबे ने कहा कि नई तकनीकों के बढ़ते जोर की बदौलत वैश्विक बाजार में अब इन उत्पादों की मांग कमजोर पड़ती जा रही है।
साथ ही हाल के दिनों में चीन के बाजार में आए भूचाल को देखते हुए भी वहां कारोबार करना जोखिमपूर्ण है। जुलाई के अंत में कर्मचारियों को कारखाना बंद करने की सूचना दे दी गई थी।
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के हाथों वर्ष 2014 में बिकी फिनलैंड की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी पैनासोनिक के बीजिंग संयंत्र में बनी बैट्रियों की सबसे बड़ी खरीददार थी।
उल्लेखनीय है कि पैनासोनिक ने बीजिंग संयंत्र को वर्ष 2010 में सैन्यो इलेक्ट्रिक से खरीदा था।
s