शिमला। चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश की 42 ग्राम पंचायत, 13 प्रखंड समिति तथा तीन जिला परिषद के लिए चुनाव की घोषणा की है।
राज्य के चुनाव आयुक्त टीजी नेगी ने बुधवार को बताया कि पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 26 नवंबर को सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। उन्होंने कहा कि पंजी जिला परिषद की 16 ग्राम पंचायतों में केवल जिला परिषद के चुनाव होंगे।
चंबा जिले के भरमौर उप मंडल की 29 तथा लाहौल स्पीति जिले के काजा की 13 ग्राम पंचायत में पंचायत चुनाव, दो जिला परिषद चुनाव, दो प्रखंड समिति और 42 ग्राम पंचायत के चुनाव पहले चरण में होंगे।
गैर जनजातीय ग्राम पंचायतों में शेष उप मंडल के लिए चुनाव दिसंबर में होंगे और लाहौल स्पीति जिले की बाकी बची ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव अगले वर्ष जून में होंगे।
सात, नौ और दस नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे तथा 12 नवंबर को नामांकन पत्र की जांच होगी। वहीं 16 नवंबर को उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी।