अजमेर। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को आगाज हुआ। क्रिकेट प्रतियोगिता में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के 32 वार्डों की 64 टीमों ने भाग ले रही है।
प्रतियोगिता के पहले दिन में तीन मैच खेले गए। प्रथम मैच के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के महानगर संघचालक सुनील दत्त जैन व इतिहास संकलन के नवल उपाध्याय थे। द्वितीय मैच के मुख्य अतिथि गुरुमुख दास रहे और अध्यक्षता विनोद साधवानी ने की। तृतीय मैच के मुख्य अतिथि विजय सिंह भाटी रहे और अध्यक्षता अशोक जैन ने की।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अजमेर महानगर संघचालक सुनील दत्त जैन ने कहा कि हमारे खिलाडी वार्ड स्तर पर खेल कर राजस्थान व भारत का नेतृत्व करे ऐसी अभिलाषा है। जो विद्यार्थी अपने कैरियर के प्रति पूरी तरह समर्पित होता है वह आगे बढ़ता है। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी को यादगार जन्म शताब्दी बनाने का एक बेहतर अवसर युवाओं को दिया है जो कि मील का पत्थर साबित होगी।
इस मौके पर नवल उपाध्याय ने कहा कि जो खिलाडी एकाग्रता से अपने खेल के प्रति सजग रहता है वह आगे बढ़ता है। पं दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता का बाबा सहाब के 126वीं जन्म जयंती के शुभ अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुई।
सुबह 7 बजे वार्ड 13ए और वार्ड 44बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 44बी ने जीता। पहले बैटिंग करते पूरी टीम 134 रन पर आल आऊट हो गई। नरेन्द्र कुमार ने 28 रन और विपिन ने 27 रन बनाए। वार्ड 13ए की टीम के गेंदबाज नवीन बिवाल ने 3 विकेट लिए व सुमित और नरेश खेतावत प्रत्येक ने 2-2 विकेट लिए।
टीम 13ए लक्ष्य का पीछा करते हुए 9.3 ओवर में ही विजयी छक्का लगाते हुए मैच 9 विकेट से जीत लिया। मैन आफ द मैच 13ए के कप्तान बबलू ने नाबाद 33 बाल पर 70 रन बनाए।
द्वितीय मैच सुबह 11 बजे वार्ड 14ए और वार्ड 43बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 14ए ने जीता जिसमें पहले बैटिंग करते पूरी टीम 61 रन पर आल आऊट हो गई। अमित ने 20 रन बनाए। वार्ड 43बी की टीम के गेंदबाज सुरेन्द्र पटेल और नितेश मीणा ने 3 -3 विकेट लिए। टीम 43बी लक्ष्य का पीछा करते हुए 9.0 ओवर में ही मैच 9 विकेट से जीत लिया।
तीसरा मैच अपरान्ह 3 बजे वार्ड 15ए और वार्ड 42बी के बीच खेला गया। टास 15ए ने जीता तथा पहले बैटिंग करते 5 विकेट खोकर 177 रन बनाए। कप्तान मुकुल जैन ने 71 रन और देवेन्द्र ने 18 रन बनाए।
टीम 42बी लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.3 ओवर में ही 107 रन बनाकर आल आऊट हो गई। मैन आफ द मैच 15ए के कप्तान मुकुल जैन ने 50 बाल पर 71 रन बनाए और 3 विकेट भी लिए।
इस अवसर बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी, संयोजक संदीप भार्गव, शहर जिला मंत्री राजेश घाटे, मंडल अध्यक्ष मुकेश खींची, सोहन शर्मा, बलराज कच्छावा पार्षद मोहन लालवानी, भवानी सिंह जैदिया, रंजन शर्मा, मंडल पदाधिकारी एच.एस वर्मा, गोविन्दराज, हेमन्त सुनारीवाल, श्याम बाबू वर्मा, प्रदीप तोगरिया, हेमेन्द्र जैन, सत्यनारायण शर्मा, सत्यनारायण साहू, ओमप्रकाश गोठवाल, श्रीमति हेमलता डाबरा, संतोष माहेश्वरी, मनोरमा, हरजीत सिंह मंकू अमित राव, लगन आत्रे, देवदत्त डाबरा, अशोक स्वामी, रवीन्द्र सिंह जाधव आदि मौजूद थे।
प्रतियोगिता में रविवार को होने वाले के मैच
16 अप्रेल को तीन लीग मैच खेले जाएंगे जिसमें सुबह 7 बजे वार्ड 16ए बनाम 41बी के बीच, 11 बजे 17ए बनाम 40बी के बीच तथा दोपहर 3 बजे 18ए बनाम 39बी के बीच चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान पर यह मैच खेला जाएगा।