Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता 14 अप्रेल से 7 मई तक - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता 14 अप्रेल से 7 मई तक

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता 14 अप्रेल से 7 मई तक

0
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता 14 अप्रेल से 7 मई तक
Pandit Deendayal Upadhyay birth centenary cricket competition held on April 14 to May 7 at ajmer
Pandit Deendayal Upadhyay birth centenary cricket competition held on April 14 to May 7 at ajmer
Pandit Deendayal Upadhyay birth centenary cricket competition held on April 14 to May 7 at ajmer

अजमेर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता का अजमेर दक्षिण विधानसभा का आयोजन 14 अप्रेल से 7 मई तक किया जाएगा।

इस संदर्भ में आदर्श नगर प्रेम प्रकाश आश्रम में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की तीनों मण्डलों की बैठक विधायक व मंत्री अनिता भदेल की उपस्थित में आयोजित की गई। विभिन्न समितियों बनाई गई।

दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में क्रिकेट टुर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह है और जहां एक वार्ड से दो टीमें आनी थी उसकी जगह तीन-तीन टीमों की प्रविष्ठियां आईं है। उन सब को देखते हुए आज से क्वालीफायड मैच चन्द्रवरदाई स्टेडियम पर तकनीकी समिति द्वारा प्रारम्भ कर दिए गए।

भदेल ने बताया कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के 32 वार्डों से दो दो टीमों का चयन कर कुल 64 टीमों का गठन किया जाएगा। 12 अप्रेल को शाम 4 बजे ड्रॉ निकाला जाएगा जिसमें 64 टीमों के टाईम टेबल वाले ब्रोशर का विमोचन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि करीब 1500 आवेदक जिन्होंने अपने प्रतियोगिता में आवेदन दिेया है उन सभी के लिए प्रतियोगिता के उद्घाटन से पूर्व लक्की ड्रा निकाला जाएगा। चयनीत टीम के अतिरिक्त वे समस्त खिलाड़ी जिन्होंने आवेदन किया है वे भी इस लक्की ड्रा के पात्र होंगे।

14 अप्रेल शाम 4 बजे चंद्रवरदाई खेल स्टेडियम पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ होगा। भव्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ 64 टीमों का मार्च पास्ट होगा। विजेता टीम को नगद पुरस्कार के रुप में 51 हजार रुपए, उप विजेता टीम को 31 हज़ार की राशि के साथ ही उत्कृष्ट खिलाडि़यों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम का संचालन उपमहापौर सम्पत सांखला ने किया। अंत में धन्यवाद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ने दिया। क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक संदीप भार्गव ने पूरी जानकारी दी।

इस अवसर पर झलकारी बाई मंडल, आदर्श मंडल, आर्य मण्डल अध्यक्ष व उनकी कार्यकारिणी व बूथ अध्यक्षों के साथ आनन्द सिंह राजावत, डॉ. अरविन्द शर्मा (गिरधर), मुकेश खींची, बलराज कच्छावा, हेमन्त सांखला, गौरव टांक, राजेश घाटे, दलजीत सिंह, कमल पंवार, सोहन शर्मा आदि मौजूद थे।