अजमेर। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच विजेता का ताज टीम वार्ड 24बी के सिर सजा।
चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर में फाइनल मैच वार्ड 19ए बनाम वार्ड 24बी के बीच खेला गया। टीम 24बी टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की।
टीम 19ए ने टॉस जीता ओर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम 19ए ने 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 129 रन बनाए। टीम 19ए के खेमराज ने 32 रन व कुलदीप ने 27 रनों का योगदान दिया। टीम 24बी के राकेश व धर्मदीप ने 3-3 विकेट लिए।
टीम 24बी ने बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 131 रन बनाकर मैच में विजय हासिल की। टीम 24बी के हितेश ने 48 व रूपेन्द्र ने नाबाद 42 रनों का योगदान देकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। टीम 19ए के नितिन ने 2 विकेट व खेमराज ने 1 विकेट लिया। टीम 24बी ने इस मैच में विजय हासिल करने यह प्रतियोगिता भी जीत ली।
विजेता टीम 24बी को नकद पुरस्कार के रूप में राशि 51000 रूपए व उप विजेता टीम 19ए को नकद पुरस्कार राशि 31000 रूपए प्रदान किए गए। रूपेन्द्र को प्लेयर ऑफ दा टूर्नामेंट को 5100, 317 रन बनाने वाले हितेश पाखरोट को बेट्समेन ऑफ दा टूर्नामेंट के लिए 3100 रूपए, 16 विकेट लेने वाले प्रवीण मिश्रा को बेंस्ट बॉलर ऑफ दा टूर्नामेंट के लिए 3100 रूपए व अन्य बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए गए।