Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
paneer bhurji recipe in hindi
Home Latest news घर पर बनाएं पनीर भुर्जी रेसिपी

घर पर बनाएं पनीर भुर्जी रेसिपी

0
घर पर बनाएं पनीर भुर्जी रेसिपी
paneer bhurji recipe in hindi
paneer bhurji recipe in hindi
paneer bhurji recipe in hindi

पनीर हर किसी को बेहद पसंद होता हैं खासकर बच्चों को. खाने में पनीर की सब्जी मिल जाए तो बच्चे खाने को भरपूर तरीके से खाते हैं। तो आज हम आपको पनीर की भुर्जी सब्जी बनाना बताएंगे जिसे खाकर आप कहेंगे वाह वाह। आईये जानते हैं इसकी विधि।

सामग्री:

100 ग्राम हरा धनिया (बारीक कटा),
500 ग्राम ताजा पनीर,
200 ग्राम प्याज (कटा हुआ),
10 ग्राम अदरक,
1 टी स्पून बारीक कटी हुई हरी मिर्च,
चौथाई टी स्पून हलदी,
250 ग्राम कटा हुआ टमाटर,
डेढ़ टी स्पून देशी घी.

विधि :

एक बड़े से बर्तन में पनीर को अच्छे से मसल ले. यदि पनीर मसलने में दिक्कत हो रही हो तो आप बड़े दाने वाली किसनी से इसे अदकचरा भी किस सकते हैं. अब अदरक और चीज को भी अलग अलग बर्तनों में किस ले.

एक फ्राइंग पैन को गैस पर रख, उसमें घी डाले. जब घी गरम हो जाए तो इसमें बारीक कटा प्याज डालकर हल्का भूरा होने तक भुने. अब टमाटर, अदरक, हरी मिर्च भी डाल दे और थोड़ी देर तक भुने. इसके बाद टमाटर, हल्दी एवं नमक डाल कर तब तक भुने जब तक कि टमाटर ठीक से गाल नहीं जाते.

अब अंत में कद्दू कस किया हुआ पनीर डाल कर पुरे मिश्रण को अच्छे से पका ले. दस मिनट तक धीमी आंच में पकाने के बाद इसे नीचे उतार कर हरी धनिया की पत्तियों से सजाए. गरमा गरम सर्व करे.