मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को पांव में चोट लग जाने के कारण इलाज के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राकांपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नागरिक उaयन मंत्री प्रफुल पटेलने बुधवार को बताया कि पवार सुबह दिल्ली में अपने घर में बाथरूम में फिसलने से गिर पड़े थे जिससे उनके कुल्हे और पैर की हड्डी टूट गई।
उन्हें तुरंत एयर एम्बुलेंस के जरिये दिल्ली से मुंबई लाया गया। उन्हें लेकर आने वाली एयर एम्बुलेंस सुबह करीब सवा 11 बजे विले पार्ले स्थित घरेलू हवाई अड्डे पर उतरी जहां से पवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल लाया गया। पटेल ने कहा कि डाक्टरों ने बताया है कि पवार का स्वास्थ्य ठीक है और उनका इलाज चल रहा है। डाक्टरों ने पवार को पांच छह दिन तक अस्पताल में रहने की सलाह दी है।