Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पेरिस में आतंकी हमले का असर कानपुर में, लेदर कारोबारियों की चिंता बढ़ी - Sabguru News
Home Business पेरिस में आतंकी हमले का असर कानपुर में, लेदर कारोबारियों की चिंता बढ़ी

पेरिस में आतंकी हमले का असर कानपुर में, लेदर कारोबारियों की चिंता बढ़ी

0
पेरिस में आतंकी हमले का असर कानपुर में, लेदर कारोबारियों की चिंता बढ़ी
Paris attack raised concerns of Leather traders in Kanpur
Paris attack raised concerns of Leather traders in Kanpur
Paris attack raised concerns of Leather traders in Kanpur

कानपुर। 13/11 को फ्रांस के पेरिस में हुए धमाके का असर कानपुर में देखने को मिल रहा है। पेरिस अटैक ने कानपुर के लेदर कारोबारियों की चिंता बढ़ा दी है।

लेदर कारोबारियों के मुताबिक, पेरिस में फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है। यहां के कई लेदर कारोबारियों ने ऑर्डर के माल भी तैयार कर लिए हैं, लेकिन पैरिस अटैक से बिजनेस प्रभावित हो सकता है। बता दें, कानपुर से पेरिस को लेदर सैडलरी, फुटवियर, फिनिश लेदर का एक्सपोर्ट किया जाता है।
फ्रांस में क्या हुआ है?
पेरिस में आईएसआईएस के आठ आतंकियों ने छह जगहों पर हमला किया। इनमें 128 लोगों की मौत हो चुकी है। हमला मुंबई के 26/11 अटैक की तरह था। आतंकियों ने दो रेस्टोरेंट, एक म्यूजिक कॉन्सर्ट हॉल और फुटबॉल स्टेडियम को निशाना बनाया। आतंकी आईएसआईएस के स्लिपर सेल के माने जा रहे हैं।

जवाबी कार्रवाई में मारे गए एक आतंकी के पास से सीरिया का पासपोर्ट मिला है। भारत के साथ पेरिस के बड़े कारोबारी रिश्ते हैं। ऐसे में फिलहाल जो संकट आई है, उससे कारोबारियों की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि पेरिस के हालात जल्द नॉर्मल होंगे और एक बार फिर से बिजनेस अपनी रफ्तार पकड़ लेगी।

लेदर कारोबारी का जुबानी
शहर के लेदर किंग और सैडलरी के एक्सपोर्टर असद कमाल इराकी ने बताया कि कानपुर सेंट्रल रीजन से फ्रांस को सालाना करीब 300 मिलियन डॉलर का कारोबार होता है। इसमें फीनिक्स लेदर, लेदर गुड्स के साथ-साथ सैडलरी भी शामिल हैं। पेरिस में होने वाले फेस्टिव सीजन में अकेले कानपुर सेंट्रल रीजन से करीब 200 करोड़ रुपए के कारोबारी समझौते किए गए हैं, जिसमे 75 फीसदी माल इसी महीने एक्सपोर्ट होना था। पेरिस अटैक के बाद वहां इमरजेंसी लागू है। इसलिए बिजनेस पर बुरा असर पड़ेगा।

यूपी लेदर एसोसिएशन का कहना
यूपी लेदर एसोसिएशन के मुख्तारुल अमीन के मुताबिक, ष्लेदर फिनिश गुड्स में फ्रांस को सीधे तौर पर सालाना करीब 450 करोड़ का फिनिश लेदर गुड्स का एक्सपोर्ट किया जाता है। इसमें फुटवियर, शू अपर शामिल हैं। पेरिस में हुए धमाके से ऑर्डर के माल डम्प हो सकता है। आगे हालात नॉर्मल होने के बाद ही एक्सपोर्ट के आसार होंगे।