वाशिंगटन। अमरीकी खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख जॉन ब्रेनान ने कहा है कि कुख्यात आतंकी संगठन इस्मामिक स्टेट अमरीका पर हमले की साजिश रच रहा है। उन्होंने कहा कि बीते साल नवंबर में पेरिस पर हुआ आतंकी हमला खुफियागीरी की विफलता थी।
ब्रेनान ने एक नयूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि पेरिस हमला खुफियागीरी की नाकामी का परिणाम था। इस हमले में शामिल आठ आतंकवादियों में से एक को छोड़ कर बाकी सभी फ्रांसीसी नागरिक थे जिन्हें आईएसआईएस (ISIS) ने सीरिया में प्रशिक्षण दिया था।
वे प्रशिक्षण के बाद वापस लौटे जिसका किसी को पता नहीं चला और इसके बाद उन्होंने छह स्थलों पर हमला कर दिया। इन हमलों में 130 लोगों की जान चली गई।
ब्रेनान ने कहा कि हमें कुछ दिनों पहले से पता था कि आईएस कुछ करने जा रहा है। आईएस बहुत ही आधुनिक प्रौद्योगिकी और संचार प्रणालियों का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने कहा कि इससे जुड़े व्यक्ति संचार के उपलब्ध नए तरीकों का फायदा लेने में सक्षम रहे जो कानून प्रवर्तन अधिकारियों की निगाहों से बचे हैं।