Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पेरिस हिल्टन को मिला नया प्यार – Sabguru News
Home Breaking पेरिस हिल्टन को मिला नया प्यार

पेरिस हिल्टन को मिला नया प्यार

0
पेरिस हिल्टन को मिला नया प्यार
Paris Hilton gets new love
Paris Hilton gets new love

Paris Hilton gets new love

लॉस एंजेलिस : सामाजिक हस्ती और पूर्व रियलिटी स्टार पेरिस हिल्टन ने अभिनेता-मॉडल क्रिस जिल्का से प्यार का दावा किया है। उनका कहना है कि उन्हें खुश होने की नई वजह मिल गई है। हिल्टन ने शनिवार को सोशल मीडिया पर जिल्का के के लिए अपनी भावनाएं साझा कीं।

उनके साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “एक दिन, कोई आपकी जिंदगी में आएगा और आप महसूस करेंगे कि किसी और से इतना लगाव क्यों नहीं हुआ। मैंने बिल्कुल नहीं सोचा था कि मुझे लाखों वर्षो में भी अपने लिए इतना उपयुक्त कोई मिल पाएगा।

जो मुझे वह खुशी दे सके, जिसका मैंने सपना देखा था। एक ऐसा व्यक्ति जो मेरे जीवन को इतने गहरे तक स्पर्श कर सके और मुझे खुशी की एक बिल्कुल नई वजह दे सके।”

हिल्टन और जिल्का एक ऑस्कर पार्टी के दौरान सात वर्ष पहले मिले थे।

प्रियंका चोपड़ा का ऊप्स मोमेंट हुआ यूट्यूब पर वायरल, देखें वीडियो

हालांकि, दोनों ने इस साल फरवरी में अपने संबंधों की पुष्टि की थी।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE