जबलपुर। आम आदमी पार्टी शहर में परिवर्तन रैली कर अपनी जड़ें जमाने की कोशिश कर रही है। संभागीय सम्मेलन के बहाने प्रदेशभर से बुलाए गए कार्यकर्ताओं के साथ की जा रही परिवर्तन रैली के लिए बड़े-बड़े दावों के बावजूद मुख्य प्रवक्ता आशुतोष एवं कुमार विश्वास सहित कोई बड़ा नाम शामिल नहीं हुआ।
कुछ स्थानीय चेहरों ने भी कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी है। हालांकि पार्टी के कथित जिम्मेदारों का दावा है कि रैली के लिए बड़ी संख्या में आसपास के जिलों से लोग आए लेकिन हकीकत इससे जुदा है। बता दें कि कार्यक्रम के लिए पार्टी के राष्टीय प्रवक्ता व प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल एवं पंकज सिंह शहर में डेरा डाले हैं।
स्थानीय प्रवक्ता डॉ. मुकेश जायसवाल, डॉ. ओम बाबू जांगिड़, अभिषेक श्रीवास्तव, विनीत झा, सिद्धार्थ आशीष सिंगरहा, मनोहर आहूजा, जय दुबे, रत्नेश लोधी, राजेश नायडू, आदित्यनारायण शुक्ला, आकाश आहूजा, सारिका यादव, यास्मीन, फिरोज अंसारी, मुशाहिद खान, किशोरीलाल राठौर, डॉ. अब्दुल्ला, रमन तिवारी आदि ने रैली में शिरकत की। पार्टी की इस हालत का प्रमुख कारण अंदरुनी कलह बताई जा रही है।
शुचिता के नाम पर गठित पार्टी में लोकसभा,विधानसभा, नगर-निगम चुनाव के दौरान बने हालातों, राष्टीय निर्णयों, बाहरी प्रत्याशी, संगठन के लिए स्थानीय पदाधिकारियों के चयन जैसे बिंदुओं ने इसे फिलहाल टोटल मटियामेट की कगार पर ला छोड़ा है।
इसी का नतीजा है कि रविवार को रैली के शुभारंभ स्थल बल्देवबाग से लेकर बड़ा फुहारा, लार्डगंज, मालवीय चौक, अंजुमन स्कूल से होते हुए समापन स्थल सिविक सेंटर तक कोई नामचीन चेहरा दिखाई नहीं दिया। जबकि मंडला, कटनी, डिंडौरी, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर से कार्यकर्ताओं के आने का दावा किया गया है।