नई दिल्ली। संसद में मंगलवार को भी उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के मुद्दे पर कांग्रेस ने हंगामा किया। कांग्रेस राष्ट्रपति शासन के मुद्दे पर बहस के लिए अड़ी हुई है, वहीं बचाव में बीजेपी ने भी विवादित अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे को मामला उछाला है। बीजेपी इस पर संसद में बहस चाहती है तो कांग्रेस इस मुद्दे पर रक्षात्मक रुख अपना रही है।
अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी आरोप लगाए। हालांकि इटली की एक अदालत के फैसले के अनुसार अगस्ता सौदे में घोटाला हुआ था। अदातल ने कंपनी फिनमेक्कनिका को दोषी पाया है। जानकारी हो कि इस फैसले में कांग्रेस के कई नेताओं के नाम भी लिए हैं।
इस फैसले में तत्कालीन एयर चीफ का नाम भी लिया गया है। इस घोटाले में कांग्रेसी नेताओं का नाम आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को एक बार फिर इस मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया है।
जानकारी हो कि 2010 में भारत ने इटली से 12 वीवाआईपी हेलीकॉप्टर 3600 करोड़ रूपए के सौदे में खरीदे थे। उस समय भी जब घोटाले का सवाल उठा था। इसके बाद 2013 में तत्कालीन रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सीबीआई से जांच की बात कही थी।