नई दिल्ली। संसद का वीडियो बनाने मामले पर घिरे आप सांसद भगवंत मान ने गुरूवार को लोकसभा अध्यक्ष द्वारा बनाई गई कमेटी के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि सोमवार को फिर वह अपना पक्ष जांच कमेटी के सामने रखेंगे।
कमेटी के सामने पेश होने से पहले मान ने लिखित में जवाब में कहा था कि मैंने कोई गलती नहीं की है, मामले को बंद किया जाए। सांसद मान ने 5 पेजों के पत्र में अपना जवाब दिया है।
भगवंत मान की तरफ से संसद भवन परिसर में बनाए गए वीडियो के मामले की जांच के लिए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने 9 सदस्यीय एक समिति का गठन किया है।
जांच कमेटी की पिछली बैठक में भाजपा सांसद किरीट सौमैया ने माना कि सांसद भगवंत मान की इस हरकत से संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ हुआ है।
इस बैठक में दिल्ली पुलिस कमिश्नर भी शामिल थे। उनके बयान पर कमेटी ने असंतोष जताया था। इस मामले में 3 अगस्त तक समिति को अपनी रिपोर्ट देनी है, तब तक भगवंत मान के संसद की कार्रवाई में शामिल होने पर रोक है।