नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सिक्यॉरिटी जोन में रविवार शाम लगभग 6.15 किलो वजन के 326 चांदी के सिक्कों के साथ एक यात्री को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस इससे ये जानने में लगी है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में सिक्के इसके पास कहां से आए। यह पहला मौका नहीं है जब दिल्ली हवाई अड्डे से सोना-चांदी बरामद किया गया है।
इससे पहले भी रविवार दोपहर भी एक यात्री के पास से 1.170 किलो सोना बरामद किया गया था। यात्री के पास से 2 लाख 77 हजार के पुराने 500 व 1000 के नोट भी जब्त किए गए हैं।
अभी कुछ दिनो पहले ही आईजीआई हवाई अड्डे पर छह यात्रियों से 16 किलो सोना बरामद किया गया था। सभी यात्री दुबई से दिल्ली आ रहे थे। हवाई अड्डे पर तैनात सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ ने बच्चों के डायपर से सोना बरामद किया था।