Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ईरानी विमान में बीमार यात्री की मौत – Sabguru News
Home Breaking ईरानी विमान में बीमार यात्री की मौत

ईरानी विमान में बीमार यात्री की मौत

0
ईरानी विमान में बीमार यात्री की मौत
Tehran : Passenger dies after becoming ill onboard Iranian flight
Tehran : Passenger dies after becoming ill onboard Iranian flight
Tehran : Passenger dies after becoming ill onboard Iranian flight

तेहरान। मास्को से तेहरान आ रहे ईरान के माहन वायुसेवा के विमान में एक यात्री की मौत अचानक बीमार पड़ने से हो गई। यात्री के बीमार पड़ने पर विमान की आपात लैंडिंग उत्तरी ईरान में कराई गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार यह विमान मास्को से तेहरान आ रहा था। उड़ान संख्या 085 के इस यात्री को राश्त सरदार जंगाल हवाईअड्डे पर बचाने के बहुत प्रयास किए गए, लेकिन उसकी मौत हो गई।

रिपोर्ट में यात्री की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। माहन एयर की उड़ानों की आपात लैंडिंग कराने की नौबत पहले भी कई बार आ चुकी है।

वर्ष 2015 में तो एक बोइंग 747 को तेहरान के मेहराबाद हवाईअड्डे पर इसलिए अचानक उतारना पड़ा था, क्योंकि उसके इंजन का एक पुर्जा विमान से अलग हो गया था।