मुंबई/नई दिल्ली। नई दिल्ली से मुंबई जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को शनिवार सुबह उस वक्त रनवे से वापस लौटना पड़ा, जब अचानक एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गई। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
यात्री के तबीयत बिगड़ते ही एक साथी यात्री ने चालक दल के सदस्यों की इसकी सूचना दी, जिसके बाद पायलट ने उड़ान भरने जा रहे विमान को तुरंत रनवे से वापस मोडऩे का फैसला लिया। दिल्ली-मुंबई की फ्लाइट एआई 887 के टर्मिनल लौटने के बाद बीमार यात्री को हवाई अड्डे के चिकित्सकों के पास ले जाया गया।
चिकित्सकों ने यात्री को अस्पताल में कुछ और जांच कराने की सिफारिश की, लेकिन खबर के मुताबिक रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। यात्री के बारे में विस्तृत विवरण तत्काल नहीं मिला है। विमान ने बाद में लगभग 11.40 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरी।