Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जेट की फ्लाइट में फटा यात्री का मोबाइल, मचा हडक़ंप - Sabguru News
Home Breaking जेट की फ्लाइट में फटा यात्री का मोबाइल, मचा हडक़ंप

जेट की फ्लाइट में फटा यात्री का मोबाइल, मचा हडक़ंप

0
जेट की फ्लाइट में फटा यात्री का मोबाइल, मचा हडक़ंप
passenger mobile blast into jet airways delhi-indore flight
passenger mobile blast into jet airways delhi-indore flight
passenger mobile blast into jet airways delhi-indore flight

इंदौर। नई दिल्ली से इंदौर आ रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में दीपावली के अवसर पर एक महिला यात्री के पर्स में रखा मोबाइल अचानक बम की तरफ तेज आवाज में ब्लास्ट हो गया। इससे फ्लाइट में सवार यात्री घबरा गए और फ्लाइट में हडक़ंप मच गया।

अचानक हुए ब्लास्ट से यात्रियों की सांसें थम गई। मोबाइल में ब्लास्ट होते ही आग लग गई और फ्लाइट में धुआं भर गया। एयरवेज स्टाफ ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाई और यात्रियों को शांत कराया।

जानकारी के मुताबिक दीपावली के अवसर पर अर्पिता धमाल नामक महिला जेट एयरवेज की फ्लाइट से दिल्ली से इंदौर आ रही थी। फ्लाइट दिल्ली से सुबह साढ़े दस बजे रवाना हुई और कुछ ही देर बाद यात्रियों को प्लेन में नाश्ता दिया जा रहा था, उसी दौरान अर्पिता के पर्स में रखा मोबाइल तेज आवाज के साथ बम की तरह फट गया और उसमें आग लग गई।

ब्लास्ट की आवाज से यात्री घबरा गए और प्लेन में हडक़ंप मच गया। फ्लाइट के स्टाफ ने तुरंत यात्रियों को संभाला और पानी डालकर आग बुझाई। इस दौरान यात्रियों ने फ्लाइट को बीच में ही लैंड कराने की जिद भी की, लेकिन जेट एयरवेज स्टाफ ने यात्रियों की बात नहीं मानी और प्लेन इंदौर में ही आकर लैंड हुआ।

जेट प्रबंधन का कहना है कि यह आकस्मिक होने वाला हादसा था और आग पर काबू पा लिया गया था, इसलिए बीच में प्लेन उतारने की जरूरत महसूस नहीं हुई। लिहाजा, सीधे इंदौर में प्लेन को लैंड कराया गया।