नई दिल्ली। UPSC की परीक्षाओं के लिए जल्द ही ज्यादा शुल्क चुकाना होगा। वित्त मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों और विभागों से कहा है कि वे प्रोजेक्ट्स पर जो खर्च कर रहे हैं उस राशि को रिकवार करने के लिए लोगों से अधिक फीस लें।
बता दें कि वित्त मंत्रालय ने अगले साल बजट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह प्रयास उसी के मद्देनजर है.गौरतलब है कि UPSC जो परीक्षाएं लेता है उसके लिए वह 100 रुपए प्रति पेपर की दर से फीस वसूलता है जबकि इन परीक्षाओं को कराने की लागत काफी ज्यादा है। ऐसे में सरकार को यह घाटा वहन करना पड़ता है।
इसी तरह देश में कई सेक्टर हैं जिनमें सरकार सब्सिडी देती है। इनमें से एक रेलवे भी है। जहां सरकारी को भारी सब्सिडी देनी पड़ती है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘हम चाहते हैं कि सभी मंत्रालय और विभाग स्वयं का खर्च खुद वहन करें और इसीलिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।’
हालांकि इससे पहले भी इस तरह के कदम उठाने को बात होती रही है लेकिन कहा जा रहा है कि इस बार केंद्र सरकार इस फैसले पर सख्त है और वह खुद इस विषय पर संबंधित मंत्रालयों से बात कर रही है।