Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सूरत में पाटीदार युवक ने की सुसाइड, कडी सुरक्षा में अंतिम संस्कार - Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad सूरत में पाटीदार युवक ने की सुसाइड, कडी सुरक्षा में अंतिम संस्कार

सूरत में पाटीदार युवक ने की सुसाइड, कडी सुरक्षा में अंतिम संस्कार

0
सूरत में पाटीदार युवक ने की सुसाइड, कडी सुरक्षा में अंतिम संस्कार
patel quota agitation : Bhavin Khunt commits suicide amid tight security in surat
patel quota agitation
patel quota agitation : Bhavin Khunt commits suicide amid tight security in surat

सूरत। गुजरात पुलिस द्वारा पाटीदारों पर जेल भरो आंदोलन के दौरान की गई दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में रविवार शाम आत्महत्या का प्रयास करने वाले पाटीदार युवक भाविन खुंट की देर रात मौत हो गई।

सोमवार को गुजरात बंद के ऐलान के दौरान उसके शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद उसके निवास से उसकी अंतिम यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में पाटीदार और कांग्रेस के नेता शामिल हुए और जय सरदार, जय पाटीदार के नारों के साथ यात्रा श्मशान घाट पहुंची। यहां पर उसका अंतिम संस्कार किया गया।

इससे पहले देर रात पूणागाम की सुदीप अस्पताल में भाविन खुंट की मौत होने के बाद पुलिस ने परिस्थिति बिगड़े नहीं इसके लिए अस्पताल के इर्द गिर्द भी बडी संख्या में सुरक्षा बंदोबस्त कर दिया था। नियमानुसार पूणा थाना क्षेत्र से सबंधित शवों का पोस्टमार्टम स्मीमेर अस्पताल में किया जाता है, लेकिन सोमवार को पुलिस ने भाविन के शव का पोस्टमार्टम न्यू सिविल अस्पताल में करवाया।

पास की ओर से सोमवार को गुजरात बंद का ऐलान दिया गया था और स्मीमेर अस्पताल पाटीदार बाहुल्य क्षेत्र में है, ऐसे में वहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाने पर अस्पताल में भीड़ जमा होने और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगडऩे की आशंका थी। इसी कारण से शव का न्यू सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया।

सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए सोमवार सुबह न्यू सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम किए जाने के बाद पुलिस ने शव भाविन के परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद दोपहर एक बजे पूणागाम समजुबा सोसायटी स्थित भाविन के निवास स्थान पर शव लाया गया और यहां से अंतिम यात्रा निकाली गई।

भाविन की अंतिम यात्रा में करीब 1500 से 2000 हजार पाटीदार तथा इस क्षेत्र के कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। जय सरदार, जय पाटीदार के नारों के साथ विभिन्न क्षेत्र से अंतिम यात्रा गुजरते हुए श्मशान घाट पहुंची और अंतिम संस्कार किया गया।

गौरतलब है कि रविवार को शहर में हुए जेल भरो आंदोलन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी और पाटीदारों पर पुलिस ने लाठीवार किया था तथा आंसू गैंस के गोले दागे थे। इसके बाद शाम को भाविन खुंट ने घर जाकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था।

पुलिस दमन से आहत होकर पाटीदार युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया होने की खबर फैलते ही पास के समन्वयक और कांग्रेस के नेता तथा पाटीदार बड़ी संख्या में रात को अस्पताल पहुंचे थे। यहां पर देर रात उपचार के दौरान भाविन की मौत हो गई थी।

फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद पता चलेगा मौत का कारण

भाविन खुंट का न्यू सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद चिकित्सकों ने मौत का कारण स्पष्ट नहीं किया। चिकित्सकों ने बताया कि कारण जानने के लिए नमूने लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।