उदयपुर। पटेल-पाटीदार आंदोलन के संयोजक हार्दिक पटेल ने खुद को बंधक बनाए जाने पर उदयपुर पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रतापनगर थाने में शिकायत भेजी है।
डाक के जरिए भेजी गई शिकायत में उदयपुर रैंज के आईजी आनंद श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षकराजेंद्र प्रसाद गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, उपाधीक्षक भगवतसिंह हिंगड़, माधुरी वर्मा के अलावा प्रतापनगर एवं भूपालपुरा थानाधिकारी सहित समस्त पुलिस बेड़े को आरोपी बनाए जाने की मांग की है, जिसने उसे बंधक बनाया हुआ है।
हार्दिकपटेल ने शिकायत में आरोप लगाया गया कि उसे उक्त सभी पुलिसकर्मियों ने घर में बंधक बनाया हुआ है। जबकि उदयपुर पुलिस पूर्व में ही गुजरात हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए हार्दिकपटेल पर की जा रही सख्ती को जायज ठहरा चुकी है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज तो नहीं किया है लेकिन यह बात स्वीकार की है कि इस तरह की शिकायत डाक के जरिए मिली है। प्राथमिकी दर्ज किए जाने को लेकर उच्चाधिकारियों के दिशानिर्देश मांगा गया है।