चंडीगढ़। आतंकियों की तरफ से अगवा किए गए और राष्ट्रीय जांच एजैंसियों के घेरे में आए असिस्टैंट कमांडेंट सलविंदर सिंह की निजी जिंदगी के साथ जुड़ा एक नया पहलू सामने आया है।
सलविन्दर सिंह ने शादीशुदा होने के बावजूद धोखें से टांडा की रहने वाली एक महिला के साथ विवाह करवाया, जिसका अब 16 साल का एक बेटा है। टांडा के मोहल्ला बारादरी वार्ड -12 की रहने वाली करनजीत कौर ने इस बात का दावा किया है।
मीडिया सामने आई करनजीत कौर ने बताया कि 1994 में वह होशियारपुर अपनी सहेली के द्वारा उस समय एएसआई रहे सलविन्दर के संपर्क में आई थी और फिर उसने अपने माता -पिता की मर्जी के साथ सलविन्दर के साथ विवाह कर लिया।
इस दौरान अलग -अलग स्थानों पर एसएचओ के तौर पर सलविन्दर की पोस्टिंग होती रही और करनजीत उसके साथ ही रहती रही। फिर 1999 में उसने एक बेटे को जन्म दिया और इसके 9 महीने बाद ही सलविन्दर हम दोनों छोड़ कर चला गया।
करनजीत ने कहा कि सलविन्दर ने शादी के समय का कोई सबूत नहीं छोड़ा और ना ही पुलिस के पास सलविन्दर ने उसकी कोई सुनवाई होने दी। फिलहाल अपने बेटे को हक दिलाने और सलविन्दर को धोखे की सजा दिलाने के लिए करनजीत कौर ने सलविन्दर सिंह और उसके बेटे का डीएनए टैस्ट करवाने की मांग की है।