नई दिल्ली। पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तन की संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) के भारत दौरे को पूर्व गृह सचिव आर.के सिंह ने एक बहाना करार दिया है।
उन्होंने रविवार को कहा कि पाक हमले के दोषियों को सजा देना ही नहीं चाहता। क्योंकि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहमम्द की वहां की सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई से नजदीकियां हैं।
उन्होंने कहा कि भारत में होने वाले आतंकी हमले जैश-ए-मोहम्मद के इशारे पर ही किए जाते है। इसमें पाक की सेना और आईएसआई का भी षडयंत्र होता है इसलिए वह जैश के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे।
दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी इस मामले में आईएसआई और सेना के खिलाफ नहीं जा सकते।
जानकारी हो कि पाक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पठानकोट हमले की जांच करने के बाद वापस लौटी पाकिस्तान की संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) ने पठानकोट हमले के सबूतों को नकार दिया है।
जेआईटी ने दावा किया है कि भारत इस हमले को लेकर भारत पर्याप्त सूबत देने में नाकाम रहा। जेआईटी का कहना है कि कम समय में हमले के सबूत जुटाना मुश्किल था।