नई दिल्ली। पठानकोट में एयर बेस पर हुए आतंकी हमले को लेकर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता में नई दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक हुई।
साउथ ब्लॉक में बुलाई गई इस आपात बैठक में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, भारतीय वायुसेना प्रमुख अरूप राहा, नेवी चीफ रोबिन धोवन, सेनाध्यक्ष दलबीर सुहाग के अलावा खुफिया विभागो के प्रमुख भी मौजूद रहे।
बैठक से पहले रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पालम एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई। पीएम उस वक्त दिल्ली से मैंगलोर जा रहे थे जबकि मनोहर पर्रिकर गोवा से दिल्ली आ रहे थे।
इस मुलाकात में रक्षामंत्री ने पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की ताजा जानकारी दी। साउथ ब्लॉक में बुलाई गई इस बैठक में मनोहर पर्रिकर को हमले से जुड़ी तमाम जानकारियां दी गई। साथ ही साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सेना के ऑपरेशन के बारे में रक्षा मंत्री को जानकारी दी।
गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर आज ही नए साल की छुट्टियां मनाकर लौटे हैं और उन्होंने पठानकोट हमले को लेकर सभी रक्षा प्रमुखों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ बैठक बुलाई थी। इस बैठक में आगे की रणनीति के बारे में चर्चा की गई।