सूरत। पाटीदारों के जेल भरो आन्दोलन के दौरान भड़की हिंसा में रविवार रात मोटा वराछा इलाके में 8 लाख 51 हजार रुपए की सरकारी व निजी संपति को नुकसान करने के मामले में अमरोली पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट किया है।
पुलिस के अनुसार मोटा वराछा शान्ती निकेतन सोसायटी निवासी कमलेश गजेरा, सुदामा चौक सौराष्ट्र टाउनशिप निवासी अश्विन बेलडिया व सवजी कोराट ब्रिज दर्शन सोसायटी निवासी दिशान्त उर्फ लालो साचपरा उपद्रवियों में शामिल थे। रविवार रात करीब साढ़े दस बजे उन्होंने अन्य दस से पन्द्रह मोटरसाइकिल सवारों समेत करीब सौ लोगों के साथ मिलकर मोटा वराछा में उपद्रव मचाया था।
उन्होंने स्थित रिलांयस कंपनी के चार मोबाइल टॉवरों में आग लगा दी थी और सीसी टीवी कैमरे में भी तोड़ दिए थे। उसके बाद मनपा की स्ट्रीट लाइट में तोडफ़ोड़ की तथा कयुनिटी हॉल को नुकसान पहुंचाया था। इस मामले की पड़ताल में तीन मोटरसाइकिलों के नबर मिले थे। जिनके आधार पर सोमवार देर रात तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया। उनसे इस घटना में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।