Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हार्दिक पटेल ने साधा लालजी पटेल पर साधा निशाना – Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad हार्दिक पटेल ने साधा लालजी पटेल पर साधा निशाना

हार्दिक पटेल ने साधा लालजी पटेल पर साधा निशाना

0
हार्दिक पटेल ने साधा लालजी पटेल पर साधा निशाना
Patidar quota agitation leader Hardik Patel takes a dig at Lalji Patel
Patidar quota agitation leader Hardik Patel takes a dig at Lalji Patel
Patidar quota agitation leader Hardik Patel takes a dig at Lalji Patel

सूरत। नेशनल हाइवे नंबर 8 पर चक्काजाम करने के मामले में मंगलवार को कठोर कोर्ट में पेशी के दौरान पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के समन्वयक हार्दिक पटेल ने मीडिया के समक्ष बयान देते हुए सरदार पटेल ग्रुप के प्रमुख लालजी पटेल पर निशाना साधा।

उसने लालजी का नाम लिए बगैर कहा कि सिक्के की दो बाजू होती है, जिससे सरकार की वाह-वाही करना बंद करें और समाज के हित में काम करें।

गौरतलब है कि सोमवार को जमानत पर रिहा होने के बाद लालजी पटेल ने भाजपा के नेता और मुयमंत्री आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर आंदोलन स्थगित करने को लेकर बयान दिया था।

इसके अलावा उसने पारुल यूनिवर्सिटी की छात्रा से दुष्कर्म के अभियुक्त जयेश पटेल को कड़ी से कड़ी सजा सुनाई जाने की भी बात कही।

गौरतलब कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान पास के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाइवे नंबर आठ पर चक्काजाम किया था। इस मामले में पुलिस ने हार्दिक पटेल समेत ग्यारह जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

सोमवार को कठोर कोर्ट में मुद्दत पर उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था। कोर्ट कारवाई के दौरान ग्यारह में से सिर्फ पांच ही अभियुक्त कोर्ट में हाजिर होने पर कोर्ट ने फटकार लगाते हुए 11 अगस्तको सभी ग्यारह अभियुक्तों को कोर्ट के समक्ष हाजिर रहने का आदेश भी दिया।