सूरत। गुजराती फिल्म पॉवर ऑफ पाटीदार के प्रोड्यूसर ने उनकी फिल्म में राज्य की शांति में खलल पहुंचाने वाला कुछ भी नहीं होने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री आनंदी पटेल, गृहमंत्री रजनीश पटेल व विरोध पक्ष के नेता शंकरसिंह वाघेला को फिल्म देखने का निमंत्रण दिया है।
कतारगाम स्थित केसर भवानी फिल्म प्रोडक्शन के दीपक सोनी ने बुधवार को आनंदी पटेल, रजनीश पटेल व शंकरसिंह वाघेला के नाम लिखे तीन अलग -अलग पत्रों में बताया कि उनकी फिल्म पॉवर ऑफ पाटीदार में पाटीदार, राज्य सरकार, पुलिस विभाग व विरोध पक्ष से जुड़े मुद्दे शामिल किए गए है।
लेकिन ऐसा कोई भी मुद्दा शामिल नहीं किया गया है जिससे राज्य की शांति व्यवस्था में किसी प्रकार का खलल हो। इसके उलट इस फिल्म से समाज को एक अच्छा मैसेज मिलेगा ऐसी हमें उम्मीद है। फिल्म तैयार हो चुकी है तथा इस सेन्सर बोर्ड में अनुमति के लिए भेजने की कार्रवाई चल रही है।
फिल्म को रीलीज करने से पहले हम चाहते है कि आप समय और स्थान तय कर फिल्म को देखें। यदि किन्ही कारणोंवश समय नहीं हो तो आप अपने अधिकारियों या निजी सचिवों के जरिए भी फिल्म देख कर उसकी सही जानकारी हासिल करे और यदि कुछ आपत्तिजनक हो तो हमारा मार्ग दर्शन करे।
उल्लेखनीय है कि पाटीदार अनामत आन्दोलन के प्लॉट पर बनी इस फिल्म में सौ से भी अधिक सीन आपत्तिजनक होने की चर्चा है। सेंसर बोर्ड विवादित सीन्स को हटा सकता है।