पटना। पटना हाईकोर्ट ने पिछले साल 27 जुलाई को बिहार बंद के मामले पर राजद और जदयू को नोटिस जारी करते हुए 25 फरवरी तक जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 25 फरवरी को होगी।
न्यायाधीश राकेश कुमार की कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए राजद से पूछा है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद भी किसकी अनुमति से बिहार बंद किया गया था। वहीं जदयू से पूछा है कि बिहार बंद के दौरान जदयू ने राजद को समर्थन किया।
बिहार बंद के दौरान सरकारी संम्पति के नुकसान को ले कर भी उच्च न्यायालय ने सरकार को फटकार लगाई है। इस मामले पर सरकार की ओर से सफाई आई कि इस बंद में उनका कोई समर्थन प्राप्त नहीं था।
विदित हो कि गत साल 27 जुलाई को राजद ने बिहार बंद का ऐलान किया था। जब इस मामले पर अदालत में सुनवाई हुई तो एक अधिवक्ता ने अदालत को जानकारी देते हुए कहा कि जदयू ने बंद का समर्थन किया था।