पटना। बिहार के पटना विश्वविद्यालय को प्रदेश के अक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से यहां के लोग तुलना करते हैं। लेकिन यहां का हाल देख लगता नहीं कि यह उसके औंस के भी बराबर है।
आलम यह है कि पटना यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर आंदोलनकारी छात्र संगठनों से इतना डर गए है कि वह पिछले 4 महीने से अपने कार्यालय नहीं आ रहे हैं। वह अपने कार्यालय का काम घर से ही कर रहे है। उनकी सुरक्षा में 52 से भी ज्यादा सुरक्षाकर्मी लगे है।
सरकार ने उन्हें दो सरकारी रिवाल्वर धारी बॉडीगार्ड और 6 राइफलधारी जवान दिए है। इसके अलावा वीसी ने 42 अन्य निजी सुरक्षाकर्मी भी रखे है। उनका डर इतना ज्यादा है कि किसी भी कार्यक्रम में तभी जाते है जब वहां कोई मंत्री या राज्यपाल मुख्य अतिथि के रूप में आते है।
जानकारी के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मी वाइस चांसलर के सिर्फ घर में ही तैनात नहीं है। बल्कि उनके दफ्तर और यहां तक की वह जहां जाते है उन रास्तों पर भी तैनात रहते हैं।
विदित हो कि दस जनवरी को पटना यूनिवर्सिटी गेट पर एआईएसएफ छात्र संगठन ने हंगामा किया था। उन्होंने वीसी पर आरोप लगाया था कि पटना कॉलेज के 154वां स्थापना दिवस के दिन उनके इशारे से उन लोगों पर हमला करवाया गया था और शिक्षा मंत्री से भी नहीं मिलने दिया गया था।