Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गुजरात से आए बॉर्डर पर आए शराब पीने, सिरोही में कर दी हत्या - Sabguru News
Home Breaking गुजरात से आए बॉर्डर पर आए शराब पीने, सिरोही में कर दी हत्या

गुजरात से आए बॉर्डर पर आए शराब पीने, सिरोही में कर दी हत्या

0
गुजरात से आए बॉर्डर पर आए शराब पीने, सिरोही में कर दी हत्या

murder mystery unfold
सबगुरु न्यूज-सिरोही। गुजरात से शराब पीने के लिए राजस्थान के सिरोही जिले के मंडार कस्बे में आए युवकों ने ही 24 अप्रेल को रिलायंस पेट्रोल पम्प के कार्मिक से मारपीट की थी। जिसकी बाद में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। इस मामले में गिरफ्तार दो युवकों ने इस बात का खुलासा किया।
पुलिस के अनुसार 24 अप्रेल की रात को गुजरात सीमा से सटे सिरोही के मंडार कस्बे के रिलायंस पेट्रोल पम्प पर कार्यरत कार्मिक हीरसिंह पुत्र चंदनसिंह के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट करके धारदार हथियार से घायल कर दिया था। बाद में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो जाने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके युवकों की तलाश शुरू की। पुलिस ने पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी फुटेज समेत आसपास के मोबाइल टावरों को भी टटोला।

कुछ युवकों पर शक होने और फुटेज में तस्दीक होने के बाद शुक्रवार को गुजरात के मालन निवासी दिलिप सिंह पुत्र जगत सिंह व वाहन चालक सतलासन निवासी बाबु भाई पुत्र चेला भाई ढोली को गिरफ्तार किया। इन युवकों ने पुलिस को जो बताया वह न सिर्फ चौंकाने वाला था, बल्कि पुलिस के लिए भी जिले के शराब अभयारण्य बनने की एक चुनौती के रूप में सामने आया।

इन लोगों ने बताया यह लोग अपने छह अन्य साथियों के साथ एक लक्जरी जीप में मंडार आए थे। एक होटल में इनके साथियों ने शराब पी। इसके बाद यह रात को वापस लौट रहे थे। लौटते समय ड्राइवर ने डीजल भरवाने के लिए गाड़ी को रिलायंस पेट्रोल पम्प पर रोका। इस दौरान उनके साथ आए गुजरात के जात निवासी भावेश पुत्र गणपत पुरोहित एवं संजय नायक नीचे उतरे। संजय अपने मोबाइल से पेट्रोल पम्प पर चढ़कर आसपास के फोटो लेने लगे।

उसे पेट्रोल पम्प पर कार्यरत कर्मचारी हीर सिंह ने ऐसा करने से मना किया। इससे दोनों के बीच में झड़प हो गई जो हाथापाई में बदल गई। यह देखकर उनके साथ गाड़ी में बैठे बल्लू भाई उर्फ भूपत सिंह ने वाहन के अंदर रखी तलवार निकालकर हीर सिंह पर वार कर दिया। यह वार उसके हाथ पर लगा जिससे खून बहने लगा। यह देखकर यह सभी लोग गाड़ी में बैठकर भाग गए।

हीरसिंह को घायल अवस्था में चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से उसे गंभीर स्थिति को देखते हुए गुजरात रेफर किया गया। जहां पर कुछ दिन उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है तथा मुख्य आरोपी व अन्य युवकों की तलाश जारी है।