Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पावेल ने युवा एथलीटों को सिखाए सफलता के गुण – Sabguru News
Home Latest news पावेल ने युवा एथलीटों को सिखाए सफलता के गुण

पावेल ने युवा एथलीटों को सिखाए सफलता के गुण

0
पावेल ने युवा एथलीटों को सिखाए सफलता के गुण
पावेल ने युवा एथलीटों को सिखाए सफलता के गुण
Pavel teaches young athletes to succeed
Pavel teaches young athletes to succeed

दिग्गज ट्रैक एंड फील्ड एथलीट माइक पावेल ने यहां युवा एथलीटों को सफलता के गुण सिखाए। पावेल ने एथलीटों से कहा कि वे लंबी कूद में गलतियों के बारे में ज्यादा न सोचें।

पावेल ने कहा कि एक हवाईजहाज की तरह बनें। जितनी तेज हो सके, उतनी तेज दौड़ें और उसके बाद जैसे एक जहाज उड़ान भरता है, वैसा ही करें। अपनी नजर लक्ष्य पर रखें। नीचे नहीं देखें। इस प्रकार आप बेहतरीन तरीके से कूद मार सकते हैं।

कोलकाता में रविवार को आयोजित हुई 25 किलोमीटर मैराथन के ब्रैंड एम्बेसेडेर पावेल ने 1991 विश्व चैम्पियनशिप में 8.95 मीटर की कूद मारकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जिसे अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है। पावेल ने कहा कि गलत कूद के बारे में अधिक न सोचें। खुद पर भरोसा रखें।