सिरोही . परिवहन विभाग ने वाहनों के विशिष्ठ अग्रिम पंजीयन क्रमांक आवंटन हेतु अधिसूचना जारी कर शुल्क राशि निर्धारित की है।…
जिला परिवहन अधिकारी अचलाराम ने बताया कि दुपहिया वाहन के पंजीयन क्रमांक 1, 9, 786 तथा 49 के आवंटन के लिए 10 हजार, पुराने यान पर आवंटित किसी भी क्रमांक को नये यान पर रखने तथा अन्य क्रमांकों के लिए 5-5 हजार रुपये शुल्क राशि होगी।
इसी प्रकार दुपहिया से भिन्न वाहनों में पंजीयन क्रमांक 1 तथा 786 के आवंटन के लिए एक लाख एक हजार, पंजीयन क्रमांक 2 से 9, 11, 101, 1111 तथा 9999 के लिए 51 हजार, अन्य तीन या चार समान अंक वाले पंजीयन क्रमांकों के लिए 21 हजार, पुराने यान पर आवंटित किसी भी क्रमांक को नये यान पर रखने के लिए 21 हजार तथा शेष क्रमांकों के लिए शुल्क राशि 11 हजार रुपये निर्धारित की गई है। वाहनों के विशिष्ठ पंजीयन क्रमांक आवंटन के लिए कार्यालय में आवेदन पत्र स्वीकार किये जा रहे हैं।