नई दिल्ली। ऑनलाइन पेमेंट गेटवे पे-पाल ने पेटीएम के खिलाफ ट्रेडमार्क चोरी का केस दर्ज कराया है। इसको लेकर पेटीएम को एक नोटिस भी जारी किया गया है। इसमें पे-पाल ने पेटीएम में उसके जैसा ही निशान और रंग देने का आरोप लगाया है।
कंपनी का कहना है कि ऐसा कर पेटीएम ने ग्राहकों को बहकाने का काम किया है। आरोपों के अनुसार पे-पाल के निशान में जहां डार्क और लाइट ब्ल्यू कलर का इस्तेमाल किया गया है, ठीक ऐसा ही कलर और स्टाइल का इस्तेमाल पेटीएम ने भी किया है। इसको लेकर उनके ग्राहकों के मन में उलझन पैदा हुई है।
एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के अनुसार जब इस बाबत दोनों कंपनियों से बात करने की कोशिश की गई तो दोनों ने ही इस बारे में कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया। गौरतलब है कि नोएडा आधारित कंपनी पेटीएम ने जुलाई में ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन करवाया था। इस पर किसी तरह की आपत्ति दर्ज कराने के लिए चार माह का समय होता है।
इस बाबत टेक कोर्प लीगल के पार्टनर राहुल देव ने कहा है कि इस बाबत अंतिम दिन आपत्ति दर्ज करवाई गई है। यह बेहद दिलचस्प है। दिलचस्प इसलिए भी है कि नोटबंदी के बाद से ही पेटीएम के नए ग्राहकों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। पे-पाल ने अपने नोटिस में कहा है कि 1999 में कंपनी रजिस्टर्ड हुई थी।