Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
PCB chairman Shahryar Khan accuses india of politicising cricket
Home Sports Cricket शहरयार खान ने भारत पर क्रिकेट को लेकर राजनीति का आरोप लगाया

शहरयार खान ने भारत पर क्रिकेट को लेकर राजनीति का आरोप लगाया

0
शहरयार खान ने भारत पर क्रिकेट को लेकर राजनीति का आरोप लगाया
PCB chairman Shahryar Khan accuses india of politicising cricket
PCB chairman Shahryar Khan accuses india of politicising cricket
PCB chairman Shahryar Khan accuses india of politicising cricket

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने भारत पर क्रिकेट को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है।

शहरयार ने कहा है कि पाकिस्तान पड़ोसी देश के साथ क्रिकेट खेलने के लिए भीख नहीं मांग रहा है। पाकिस्तान लगातार मांग कर रहा है कि बीसीसीआई को 2015 से 2023 तक छह क्रिकेट सीरीज खेलने के लिए किए गए करार का सम्मान करना चाहिए।

हालांकि सीमा पर दोनों देशों के बीच चरम पर पहुंच चुके तनाव के बीच भारतीय बोर्ड पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर तैयार नहीं है।

एक पाकिस्तानी समाचार पत्र के अनुसार शहरयार ने अपनी संसद में भी इस मुद्दे को उठाया और कहा कि वह एशियाई क्रिकेट परिषद की आगामी बैठक में इस मुद्दे को जरूर उठाएंगे।

पीसीबी प्रमुख ने अखबार से कहा कि दोनों देशों ने 2014 में एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया था। इसलिए हमें द्बिपक्षीय सीरीज खेलनी चाहिए। शहरयार खान ने कहा कि पाकिस्तान इस मामले को एसीसी की अगली बैठक में जरूर उठाएगा।

हमने अपने वकीलों से भी इस बाबत बातचीत कर ली है। भारत और पाकिस्तान के बीच 2008 में हुए मुंबई हमलों के बाद से क्रिकेट संबंध काफी प्रभावित हुए हैं। हालांकि पाकिस्तान ने सीमित ओवर सीरीज के लिए दिसम्बर 2012 में भारत का दौरा किया था लेकिन दोनों देशों के बीच 2007 के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला गया है।

हाल ही में भारतीय बोर्ड ने पाकिस्तान की महिला टीम के साथ भी तीन मैचों की सीरीज रद्द कर दी थी जिसके बाद आईसीसी ने भारतीय महिला टीम के छह अंक काट लिए थे।