Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मोहम्मद आमिर के टीवी शो पर आने से काफी नाराज है पीसीबी – Sabguru News
Home Sports Cricket मोहम्मद आमिर के टीवी शो पर आने से काफी नाराज है पीसीबी

मोहम्मद आमिर के टीवी शो पर आने से काफी नाराज है पीसीबी

0
मोहम्मद आमिर के टीवी शो पर आने से काफी नाराज है पीसीबी
PCB pulls up tainted pacer mohammad Amir for appearing in TV show
PCB pulls up tainted pacer mohammad Amir for appearing in TV show
PCB pulls up tainted pacer mohammad Amir for appearing in TV show

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इंग्लैंड दौरे पर टीम की रवानगी से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के टीवी शो पर आने से काफी नाराज है। आमिर ने शो में आने के लिए न्यौता स्वीकार करने से पहले बोर्ड को सूचित नहीं किया था।

गौरतलब है कि पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान समेत आला अधिकारियों ने लाहौर में आमिर से मुलाकात करके उसे समझाया था कि उसे इंग्लैंड में कैसे रहना है। इसके बाद यह घटना हो गई।

उन्होंने कहा कि आमिर को कहा गया है कि बोर्ड और टीम प्रबंधन को सफाई दे। उन्होंने कहा कि पीसीबी इसलिए ज्यादा खफा है क्योंकि आमिर को मीडिया से परे रहने की ताकीद करने के बावजूद वह शो पर चला गया।

स्पाट फिक्सिंग में सजा काटने वाले मोहम्मद आमिर को चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड जाने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। वर्ष 2010 में स्पाट फिक्सिंग प्रकरण सामने आने के बाद पाकिस्तान की टीम पहली बार इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है।