चंडीगढ। पर्ल कंपनी के सीएमडी निर्मल सिंह भंगू से पुलिस ने छह घंटे से ज्यादा पूछताछ की। भंगू ने पुलिस के सामने कहा कि वह देश भर के निवेशकों का पैसा वापस देने के लिए तैयार है।
वर्तमान में उसके पास बैंक विभिन्न प्रापर्टी में इतना पैसा है कि वह हर निवेशक का पैसा लौटा सकता है। बैंक खातों को सरकार ने सीज कर दिया है, जबकि प्रापर्टी पर भी सरकार का स्टे है।
करीब 45 हजार करोड़ के पर्ल ग्रुप घोटाले की जांच के लिए बठिंडा पुलिस की तरफ से तिहाड़ जेल से लाए भंगू उसके साथियों के साथ लंबी पूछताछ शनिवार को देर रात भी जारी रही।
इसमें पुलिस ने कई ऐसे लोगों की जानकारी भी जुटाने की कोशिश है जो कंपनी में प्रबंधन का काम देख रहे हैं। सिविल अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे निर्मल सिंह भंगू ने कहा कि वह पुलिस के साथ जांच में हर तरह का सहयोग को तैयार है।