Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इन आसान तरीको से घर पर ही करे पेडीक्योर - Sabguru News
Home Latest news इन आसान तरीको से घर पर ही करे पेडीक्योर

इन आसान तरीको से घर पर ही करे पेडीक्योर

0
इन आसान तरीको से घर पर ही करे पेडीक्योर
Pedicure to do this at home
Pedicure to do this at home

सबगुरु न्यूज़: कई लड़किया अपने पैरो की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए उनपर पेडीक्योर करवाती है, और इसके लिए वो पार्लर में जाकर ढेरो पैसे खर्च कर देती है, पर आज हम आपको घर पर ही पेडीक्योर करने के आसान तरीके के बारे में बताने जा रहे है|

बड़ा कटोरा, सिंक या टब,गर्म पानी,नेल पॉलिश रिमूवर, कॉटन और नेल क्लिपर,स्क्रब के लिए प्यूमिक स्टोन, लूफा और पाइन एप्पल की छाल,कोई भी नैचुरल ऑयल और फुट क्रीम

VIDEO: झरने में गिरी पत्नी को बचाने कूदा पति

ऐसे करें पेडीक्योर

1-पेडीक्योर करने के लिए सबसे पहले नेल पोलिश रिमूवर से अपने पैरों के नाखून पर लगी मेल को निकाले, अब एक बड़े टब में गर्म पानी डालकर इसमें अनानास के थोड़े से कटे हुए टुकड़े डाल दे अगर आप चाहे तो इसमें थोड़े से गुलाब के फूल भी मिला सकती है अब इस पानी में अपने पैरो को डालकर थोड़ी देर तक बैठे|

2-अब पंद्रह मिनट के बाद पैरों की डेड स्किन को निकालने के लिए इनके हार्ड हिस्सों पर किसी स्क्रबर की मदद से रगड़े इसे पहले पैरों की उंगलियों से शुरू करके एड़ियों तक गोलाकार मुद्रा में ले जाएं|

VIDEO: दुनिया की ऐसी जगह जहाँ टीचर कपड़े उतार कर पढ़ाती है

3-अब फिर से अपने पैरों को 10 मिनट के लिए पानी में डुबाकर रखे उसके बाद क्यूटकल के बेस पर नैचुरल तेल लगाकर क्यू टिप्स कि मदद से उन्हें अन्दर करें|

4-अब अपने पैरो के बढ़े हुए नाखूनों को अच्छे से काटकर पैरों को अच्छी तरह से रगड़ कर साफ़ करे और फिर नैचुरल ऑयल से मसाज करें या फुट क्रीम लगाएं|

VIDEO: लड़की को शराब के लालच ने मरवाया

5-अब अपने पैरो के नाखुनो पर कोई भी पंसदीदा नेल पॉलिश लगाएं|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE