नई दिल्ली। मशहूर और परंपरागत विषयों पर फिल्म बनाने वाले ‘पीपली लाइव’ के सह निर्देशक महमूद फारुकी को एक विदेशी युवती से बलात्कार के मामले में गिरफ्तार कर 6 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
वह मशहूर फिल्म निर्देशक अनुषा रिजवी फारूकी के पति है। फिल्म पीलली लाइव को आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने प्रोड्यूस किया था।
दिल्ली पुलिस ने अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से रिसर्च कर रही एक छात्रा से कथित दुष्कर्म के आरोप में फारूख़ी को गिरफ्तार किया है। छात्रा रिसर्च के सिलसिले में भारत आई थी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना 28 मार्च की है। रिसर्च की मदद के लिए वह फारूकी से यहां सुखदेव विहार में मिली थी जहां फारूख़ी ने उनके साथ यौन उत्पीड़न किया।
पीड़ित लड़की ने अपने बयान में कहा कि जिस वक्त यह घटना घटी उस समय फारूकी नशे में थे साथ ही उन्होंने बताया कि घटना के बाद उन्होंने मुझे माफीनामा एक मेल भी किया।
पुलिस ने बीते 19 जून को इस बाबत एफआईआर दर्ज कर अगले दिन फारूख़ी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद अदालत ने उसे छह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उनके उपर दंड संहिता की धारा 376 के आधार पर केस दर्ज हुआ है।