Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ग्लैमर रहित भूमिका निभाना नहीं चाहती : ईशा गुप्ता – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ग्लैमर रहित भूमिका निभाना नहीं चाहती : ईशा गुप्ता

ग्लैमर रहित भूमिका निभाना नहीं चाहती : ईशा गुप्ता

0
ग्लैमर रहित भूमिका निभाना नहीं चाहती : ईशा गुप्ता
people can never see me in de glam roles says Esha Gupta
Esha Gupta
people can never see me in de glam roles says Esha Gupta

मुंबई। बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री ईशा गुप्ता ग्लैमर रहित भूमिका नहीं निभाना चाहती है। ईशा गुप्ता ने फिल्मों में ग्लैमरस किरदार निभाए हैं।

ईशा की फिल्म रुस्तम हाल ही में प्रदर्शित हुई है। उनका कहना है कि उनकी लुक के कारण लोग उन्हें कभी भी ग्लैमर रहित भूमिकाओं में नहीं देख पाएंगे।

उन्होंने कहा मेरी लुक ऐसी है कि दर्शक मुझे कभी भी ग्लैमर रहित भूमिकाओं में नहीं देख पाएंगे और मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि मैं ग्लैमर रहित किरदार नहीं करना चाहती।

यदि मैं ग्लैमर रहित भूमिका करूंगी तो ‘सिटी लाइट्स’ जैसी किसी फिल्म के लिए करूंगी। मुझे वह फिल्म पसंद आई थी।