Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आधिकारिक पदों पर बैठे लोग ‘पद्मावती’ पर टिप्पणी न करें : सुप्रीमकोर्ट – Sabguru News
Home Breaking आधिकारिक पदों पर बैठे लोग ‘पद्मावती’ पर टिप्पणी न करें : सुप्रीमकोर्ट

आधिकारिक पदों पर बैठे लोग ‘पद्मावती’ पर टिप्पणी न करें : सुप्रीमकोर्ट

0
आधिकारिक पदों पर बैठे लोग ‘पद्मावती’ पर टिप्पणी न करें : सुप्रीमकोर्ट
People in position shouldn't comment on Padmavati : Supreme Court
People in position shouldn’t comment on Padmavati : Supreme Court

नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने हिंदी फिल्म ‘पद्मावती’ पर आधिकारिक पदों पर बैठे लोगों द्वारा की जा रही टिप्पणियों को लेकर मंगलवार को आपत्ति जताई।

न्यायालय ने कहा कि यह कानून का उल्लंघन है। न्यायालय ने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग फिल्म पर टिप्पणी न करें, क्योंकि इसका सेंसर बोर्ड पर प्रतिकूल प्रभाव हो सकता है।

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर और न्यायाधीश डी.वाई.चंद्रचूड की पीठ ने कहा कि हम कानून के शासन से शासित हैं।

पीठ ने कहा कि जब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के समक्ष मामला लंबित हो तो किसी जिम्मेदार पद पर बैठे किसी भी व्यक्ति को कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह कानून के शासन के सिद्धांत का उल्लंघन होगा।

न्यायालय ने वकील मनोहर लाल शर्मा की उस याचिका को भी रद्दी की टोकरी में डाल दिया, जिसमें फिल्म ‘पद्मावती’ की विदेश में रिलीज पर आपत्ति जताई गई थी। शर्मा की याचिका पर आपत्ति जताते हुए अदालत ने कहा कि यह अवांछित है।