मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का कहना है कि भारत के लोग खुले विचारो के हैं और यहां हर चीज को स्वीकृति मिलती है और वे खुद इसका एक उदाहरण है।
वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरूआत करने वाली कनाडाई मूल की सनी का कहना है कि भारत एक ऐसा देश है जहां आप जैसा महसूस करते हैं वैसा ही बयां भी कर सकते हैं।
सनी ने कहा कि लोगों की स्वीकृति की मैं खुद एक उदाहरण हूं, जब मैं यहां रह सकती हूं तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां के लोग कितने खुले विचारों के हैं। बॉलीवुड में सनी लियोनी की छवि सेक्सी अभिनेत्री की है।
सनी ने कहा कि मैं सिर्फै मैं हूं लोग मुझे जिस तरह देखना चाहें देख सकते हैं मुझे उससे कोई ऐतराज नहीं है। मैं सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग तरह का काम करना चाहती हूं बाकी तो समय ही बता पाएगा कि लोग मुझे किस रूप में ज्यादा पसंद करते हैं।
सनी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मस्तीजादे’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तुषार कपूर और वीर दास भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 29 जनवरी को प्रदर्शित होगी।