लखनऊ। डीजीपी जावीद अहमद ने ट्वीट पर सऊदी अरब में यूपी के लोगों के फंसे होने की जानकारी होने के बाद शासन को पत्र लिखकर मदद मांगी है।
बता दें कि मंगलवार को डीजीपी ने शासन स्तर पर एक पत्र लिखकर सऊदी अरब में काम करने वाले प्रदेश के निवासियों की मदद के लिए शासन से मदद मांगी है।
उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया है कि उप्र पुलिस के ट्विटर हैण्डल पर पिछले कुछ माह से जेद्दाह, सऊदी अरब में काम करने वाले प्रदेश के निवासियों द्वारा अपने वेतन के भुगतान न होने और उनके वहां फंसे होने को लेकर लगातार ट्वीट किया जा रहा है।
इनमें से कुछ के द्वारा अपने वीडियो भी अपलोड किए जा रहे हैं एवं अपना नाम व फोन नम्बर उपलब्ध कराया गया है।
अत: समस्या को शासन गम्भीरता पूर्वक लेते हुए अपने स्तर से विदेश मंत्रालय व दूतावास से पत्राचार कर उत्तर प्रदेश के निवासियों की मदद हेतु आवश्यक कार्यवाही करवाने का कष्ट करें।
वहीं पूर्व में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपने ट्विटर हैण्डल से जेद्दाह, सऊदी अरब में फंसे नागरिकों का ट्वीट प्राप्त होने पर विदेश मंत्रालय के ट्विटर हैण्डल एवं विदेश राज्य मंत्री के ट्विटर हैण्डल पर आवश्यक मदद हेतु उक्त सूचना ट्वीट कर दी गई है।